जलालाबाद जीत के बाद हरसिमरत, सुखबीर व मजीठिया पर बरसे राजा वड़िंग
punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2019 - 07:08 PM (IST)

गिद्दड़बाहा (चावला, बेदी): विधानसभा चुनाव में जलालाबाद समेत 3 विधानसभा हलकों में कांग्रेस पार्टी की जीत के बाद राजा वड़िंग ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत बादल, सुखबीर बादल और बिक्रम मजीठिया पर शब्दिक हमला किया।
राजा वड़िंग ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी ने शिरोमणि अकाली दल बादल के किले को जलालाबाद के लोगों ने कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर गिरा दिया है। राजा वड़िंग ने कहा कि सुखबीर बादल ने जलालाबाद को कैलिफोर्निया बनाने की बजाय साल का करोड़ों अरबों रुपए का रेत निकाल कर बेचा है। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता ने अकाली दल को नकार दिया है।
इस मौके राजा वड़िंग ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत बादल, सुखबीर बादल और बिक्रम मजीठिया को आड़े हाथों लिया और उन तीनों की फोटो आगे उनको कांग्रेस की जीत की खुशी में लड्डू भी खिलाए और हसी मजाक में बादल परिवार के साथ कांग्रेस की जीत की खुशी बांटी। राजा वड़िंग ने हरसिमरत की तरफ से उनको गुंडें बताने पर भी तीखा हमला किया।