देश के लिए शहीद हुए भाई की प्रतिमा को राखी बांध मनाया रक्षाबंधन, देखे तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 04:09 PM (IST)

मानसा (अमरजीत चाहल): मानसा के गाँव बनावाली की बेटियों की तरफ से एक अनोखी मिसाल पेश की गई। गाँव की बेटियों ने शहीद मनजिन्दर सिंह की प्रतिमा के कलाई पर राखी बांध कर बहन भाई के प्यार के प्रतीक राखी के पवित्र त्योहार को मनाया।

PunjabKesari

इस मौके सुखप्रीत कौर और जसजीत कौर ने कहा कि बहने भाई की कलाई पर राखी बांधती है तो भाई उस की रक्षा का वचन देता है और शहीद मनजिन्दर सिंह ने भी देश की रक्षा करते हुए शहादत का जाम पी लिया था। दूसरी तरफ़ इस दौरान शहीद मनजिन्दर सिंह के पिता नाज़म सिंह ने कहा कि उनको अपने पुत्र की शहादत पर गर्व है। 

PunjabKesari

अकसर देश के लिए जानें कुर्बान करने वाले शहीदों को उनके शहादत दिवस मौके ही याद किया जाता है या फिर श्रद्धांजलि भेंट की जाती है परन्तु गाँव बनावाली की बेटियों ने शहीद के कलाई पर राखी बांध कर एक अलग मिसाल पेश की है, जो सचमुच तारीफ़ के काबिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News