यूक्रेन में फंसे बच्चों के लिए रंधावा ने माता-पिता को कही यह बात

punjabkesari.in Sunday, Mar 06, 2022 - 11:36 AM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि पंजाब सरकार ने यूक्रेन में फंसे पंजाबी विद्यार्थियों की सुरक्षित वापसी को लेकर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है और राज्य सरकार लगातार यत्न कर रही है कि यूक्रेन में फंसे विद्यार्थी जल्दी से जल्दी पंजाब लौटें। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे यह मामला एक देश से दूसरे देश के साथ सम्बन्धित है और राज्य सरकार की इसमें भूमिका सीमित होती है परन्तु फिर भी पंजाब सरकार विद्यार्थियों को सुरक्षित वापिस लाने में अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। राज्य सरकार ने राज्यों में कंट्रोल रूम स्थापित किया हुआ है और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और सभी मंत्री अपने-अपने स्तर पर विद्यार्थियों को जल्दी से जल्दी वापस लाने के लिए यत्नशील है।

यह भी पढ़ेंः BBMB मुद्दे के बाद अब CITCO को लेकर गर्माया पंजाब का राजनीतिक माहौल

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने फिर यह मामला केंद्र सरकार के सामने उठाया हुआ है। केंद्र को कहा गया है कि रूस-यूक्रेन जंग की खौफनाक स्थिति को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों की जल्दी वापसी होनी चाहिए। यह मामला राज्य सरकार प्रधानमंत्री और केंद्रीय विदेश मंत्रालय के सामने उठा चुकी है। रंधावा ने कहा कि सरहदी जिलों गुरदासपुर, अमृतसर और अन्य जिलों के भी अनेकों विद्यार्थी अभी यूक्रेन से वापिस आने बाकी हैं।

यह भी पढ़ेंः 10 मार्च को खत्म नहीं बल्कि पंजाब में शुरू होगा चयन का दौर, जानें क्यों

उन्होंने कहा कि जब तक यूक्रेन के हालात चिंताजनक बने हुए हैं तब तक विद्यार्थियों के मां-बाप की चिंताएं लगातार बनीं रहेंगी। उन्होंने कहा कि अभी यह कहना कठिन है कि जंग कितने दिन तक चलेगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी माता-पिता को कोई परेशानी आती है तो वह उनके साथ सीधे संपर्क स्थापित कर सकते हैं। सभी अधिकारी विद्यारधथियों के मां-बाप को अपनी तरफ से पूरा सहयोग दे रहे हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News