Jalandhar में सबसे पहले हुआ रावण दहन, इस Cute से रावण ने जीता सबका दिल
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 05:42 PM (IST)

जालंधर : देश भर में आज धूमधाम से दशहरा पर्व मनाया जा रहा है। आज जहां पंजाब जिला लुधियाना में सबसे लंबा 125 फीट रावण बनाया गया वहीं जालंधर में छोटा मासूम रावण बनाया गया। इसी के साथ जालंधर में सबसे पहला रावण दहन भी देखने को मिला।
बता दें कि, जालंधर के 12 वर्षीय रूद्र उपाध्याय ने 3 दिन की कड़ी मेहनत से अपने हाथों से "मासूम" सा रावण बनाया है। सबसे बड़ी हैरानी की बात ये है कि उसने बड़े रावण का दहन देखने जाने की उत्सुकता में 4.30 बजे ही छोटे से मासूम रावण को जला भी दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here