लुधियाना में दूसरी बार रवनीत बिट्टू ने मारी बाजी,सिरमजीत सिंह बैंस को दी मात
punjabkesari.in Thursday, May 23, 2019 - 02:53 PM (IST)

लुधियानाःलुधियाना से कांग्रेस उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू ने लोकइंसाफ पार्टी नेता सिमरजीत सिंह बैंस तथा अकाली नेता महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल को भारी मतों से हराते हुए विजयी प्राप्त की है। उन्होंने लुधियाना से 367636 मत प्राप्त किए। वहीं बैंस ने 297538 तथा महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल ने 295981 मत प्राप्त किएष