बेअदबी मामलों की CBI क्लोजर रिपोर्ट पर सुखबीर बादल की प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 05:27 PM (IST)

जलालाबाद(नागपाल): बेअदबी मामलों की जांच करने वाली सी.बी.आई की तरफ से कोलजर रिपोर्ट दाखिल करने पर अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने चिंता प्रकट की है। उन्होंने जलालाबाद हलके में किए धन्यवादी दौरे दौरान कहा कि सी.बी.आई को रिपोर्ट बंद नहीं करनी चाहिए, बल्कि इस मामले के सभी दोषियों को गिरफ्तार करना चाहिए और सजा देनी चाहिए। आम आदमी पार्टी और अन्य दल जहां कलोजर रिपोर्ट को अकाली-कांग्रेस की सांझ कह रहे हैं, वहीं भाजपा गृहमंत्री अमित शाह के साथ फिर बात करके इस मामले की जांच करवाने के लिए कह रहे हैं। 

विदेश मंत्रालय द्वारा फर्जी एजेंटों की पेश की गई रिपोर्ट के सम्बन्ध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि फर्जी ट्रैवल एजेंटों ने देश का बहुत नुक्सान किया है। इसलिए अलग-अलग शहरों में जितने भी फर्जी ट्रैवल एजेंट हैं, उन सभी को काबू करके जेल में बंद करना चाहिए और उनके खिलाफ बनती कार्रवाई करनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News