वड़िंग के जद्दी जिले में उठे बगावती सुर, ये कांग्रेसी पार्षद जल्द कर सकते हैं राजसी धमाका
punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 10:12 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब: गत माह 5 जून 2023 को श्री मुक्तसर साहिब से कांग्रेस पार्टी के 9 म्यूसिपिल पार्षद बावा गुरिंदर सिंह कोकी वार्ड नंबर 6, यादविंदर सिंह यादू वार्ड नंबर 4, गुरप्रीत सिंह वार्ड नंबर 18, गुरबिंदर कौर पतंगा वार्ड नंबर 16, जसप्रीत कौर वार्ड नंबर 17, हरजीत कौर वार्ड नंबर 3, सिमरजीत कौर वार्ड नंबर 1, गुरशरन सिंह वार्ड नंबर 22 व हरजिंदर कुमार वार्ड नंबर 28 ने नगर कौंसिल श्री मुक्तसर साहिब के प्रधान कृष्ण कुमार शम्मी तेरिया पर कथित गैर जिम्मेवार ढंग तरीकों से कार्य करने के आरोप लगाते कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
उल्लेखनीय है कि नगर कौंसिल के मौजूदा 30 मैंबरों में से कांग्रेस पार्टी के कुल 16 पार्षद है। पार्षदों के अनुसार कई बार पार्टी स्तर पर यह मसले हल करने की कोशिशें की, परंतु सफलता नहीं मिली। इस उपरांत राज्य हाई कमांड को भी इस बारे मिलकर जानकारी दी गई, परंतु उन द्वारा भी इस संबंधी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। नगर कौंसिल के मैंबरों को मौजूदा प्रधान द्वारा कथित तौर पर नजरअंदाज किए जाने के रोष के कारण इस साल का बजट भी पास नहीं हो सका। लगभग डेढ़ माह बीत जाने पर भी कांग्रेस लीडरशिप यह मामला अभी तक हल नहीं कर सकी। जिसके कारण उक्त पार्षदों ने आगामी नीति बनाने के लिए विशेष तौर पर एकत्रिता करके भविष्य संबंधी विस्तार सहित विचारें सांझी की गई।
इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि हमें लोगों ने वोटें डालकर शहर के कार्यों के लिए बेहतर समझते पार्षद चुना था, परंतु हैरानी है कि हमारी अपनी पार्टी से संबंधित कौंसिल प्रधान ही हमें नीचा दिखाने पर तुल गया है, जबकि पार्टी के स्थानीय जिम्मेवार नेताओं की कोशिशें भी असफलत हो गई। अब हम सब ने फैसला किया है वोटरों की भावनाओं, भविष्य की जरूरतों व शहर के विकास के लिए बनती जिम्मेवारी को सामने रखते बहुत जल्द ही आगामी नीति अपनाई जाएगी। इस संबंधी सब विकल्प खुले रखे गए है, अपने हिमायतियों, वोटरों की सलाह के अनुसार व विभिन्न सियासी पार्टियों की गतिविधियों पर कार्य करने के तौर तरीकों को सामने रखकर नीति बनाने का सर्वसम्मति से फैसला कर लिया है, जिससे स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में श्री मुक्तसर साहिब के बागी कांग्रेसी पार्षद ही राजसी धमाका करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here