पुलिस और आबकारी विभाग को मिली कामयाबी, बड़ी मात्रा में लाहन की नष्ट
punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 10:32 AM (IST)

टांडा उडमुड(परमजीत सिंह मोमी): टांडा पुलिस ने जिला पुलिस प्रमुख सरताज सिंह चहल के निर्देशन में टांडा पुलिस और आबकारी विभाग के संयुक्त अभियान के दौरान डब्ल्यूईटी क्षेत्र के अंतर्गत मंड क्षेत्र में बड़ी मात्रा में लाहन (नाजायज शराब) को नष्ट किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर उंकार सिंह बराड़, प्रधान खाना टांडा, मुख्य अधिकारी, थाना टांडा, जिला होशियारपुर ने जिले में नशे पर काबू पाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया है, जिसके तहत कुलवंत सिंह डी.एस.पी. सब डिवीजन टांडा के नेतृत्व में टांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मादक पदार्थ/शराब बेचने वालों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
तदनुसार, थाना टांडा की पुलिस पार्टी एवं आबकारी विभाग की टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान थाना टांडा के मांड क्षेत्र में छापेमारी कर 40-40 लीटर के 49 प्लास्टिक के डिब्बे मौके पर ही नष्ट किए गए तथा इसमें संलिप्त व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।