मांगों को लेकर डी.सी. दफ्तर के आगे किसानों ने लगाया धरना

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 02:49 PM (IST)

बरनाला (पुनीत): संयुक्त किसान मोर्चे के निमंत्रण पर आज दिल्ली में किसान आंदोलन के 11 महीने पूरे होने पर अपनी मांगों को लेकर किसानों द्वारा बरनाला के डी.सी. दफ्तर के आग धरना लगाया गया। यह धरना केंद्र तथा पंजाब सरकार विरुद्ध लगाकर जम कर रोष प्रदर्शन किया गया। किसानों द्वारा खासतौर पर 2 मांगे रखी गई है। यू.पी. के लखीमपुर खीरी की घटना के आरोपी केंद्रीय राज्य गृहमंत्री को मंत्री मंडल से बर्खास्त करके गिरफ्तार किया जाए तथा पंजाब में गुलाबी सूंडी से नरमे तथा और ओलावृष्टि से कपास की क्षतिग्रस्त हुई फसल के लिए मुआवजा की मांग की गई है। 

यह भी पढ़ें : नवजोत कौर सिद्धू का कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बड़ा बयान

इस मौके पर बातचीत करते किसानों ने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना के लिए केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा तथा उसके पुत्र आशीष मिश्रा जिम्मेदार है। आशीष मिश्रा चाहे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है परन्तु केंद्रीय मंत्री इस जांच को अपने पद से प्रभावित कर रहे है उन्हें तुरन्त गिरफ्तार किया जाए। इसके अलावा मालवा क्षेत्र और सरहदी क्षेत्र में फसलों को जो नुक्सान हो रहा है पंजाब सरकार किसानों को उसका मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि अभी तक एक महीने दौरान नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी किसानों के लिए कुछ नहीं किया। इसलिए किसानों मुआवजे लेने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं होती तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। 
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News