कस्बा फत्याबाद में घुसा बारहसिंगा, लोगों में मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2019 - 03:50 PM (IST)

तरनतारन (रमन) : गांव फत्याबाद में एक बारहसिंगा घुस गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई और डर का माहौल बन गया, लेकिन कुछ घंटों बाद मशक्कत कर लोगों ने उसे काबू कर लिया। गौर हो कि प्रशासन को जानकारी देने के बावजूद न कोई वन विभाग का अधिकारी और न पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार बीते दिन दोपहर करीब 2 बजे कस्बा फत्याबाद के आसपास एक बारहसिंगा देखा गया, बाद में एक घर में घुस गया, फिर कुछ लोगों की मदद से उसे पकडऩे की कोशिश की गई तो बारहसिंगा डरकर बाजार में भाग गया। उसकी भागदौड़ से दुकानदारों, राहगीरों और वाहन चालकों में सनसनी फैल गई। इसके बाद कुछ लोगों ने थाना गोइंदवाल पुलिस और वन विभाग को सूचित किया। बारहसिंगा की वजह से लोग घंटों परेशान रहे और भारी जाम भी लग गया।
उधर पुलिस कई घंटों बाद पहुंची पर वन विभाग का कोई अधिकारी या कर्मी नहीं आया। इसके बाद वहां के ही कुछ लोगों ने उसे काफी मशक्कत कर काबू किया और एक घर के बाहर बांध दिया। इस संबंध में चौकी इंचार्ज इकबाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर गए पर वन विभाग की टीम रात करीब 8 बजे आई, जिन्हें बारहसिंगा सौंप दिया गया।