Ludhiana Corona : हेल्थ केयर वर्कर सहित इतने मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव, एक की मौत

punjabkesari.in Saturday, May 06, 2023 - 09:40 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): पिछले 24 घंटों में जिले में कोरोना के 10 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिनमें हेल्थ केयर वर्कर तथा एक अंडर ट्रायल भी शामिल है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार आज सामने आए पॉजिटिव मरीजों में से 9 मरीज जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक दूसरे जिलों आदि से संबंधित है। उन्होंने बताया कि आज एक 73 वर्षीय मरीज की कोरोना से मौत हो गई। उक्त मरीज हाई ब्लड प्रेशर शुगर हृदय रोग आदि कई बीमारियों से पीड़ित और उसने कोरोना की वैक्सीन भी नहीं लगाई थी। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 99 रह गई है जबकि पॉजिटिविटी दर 2.90 प्रतिशत दर्ज की गई है। लैब में आज पेंडिंग सैंपल्स में से 310 सैंपल की जांच की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News