कुवैत से वापिस लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, लोगों में फैली दहशत

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 02:21 PM (IST)

तरनतारन (रमन‌):  तरनतारन में आज एक और नए कोरोना पीड़ित की पुष्टि हुई है, जिसको एकांतवास केंद्र से तरनतारन स्थित आइसोलेशन वार्ड में दाख़िल किया गया है। जिले में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या पांच हो गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव वैरोवाल का निवासी 28 वर्षीय नौजवान जो कुवैत देश गया हुआ था और 26 मई को वापिस आया था जिसको प्रशासन की तरफ से खडूर साहिब स्थित एकांतवास केंद्र में रखा गया था। उसका कोरोना टैस्ट के लिए सैंपल 27 मई को लैबाटरी जांच के लिए भेजा गया था। आइसोलेशन वार्ड अंदर अब कुल 5 कोरोना पीडित मरीज़ों का इलाज सेहत विभाग की तरफ से किया जा रहा है। इस की पुष्टि करते हुए सिवल सर्जन डा. अनूप कुमार ने की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News