7 मार्च से ये ट्रेन दौड़ेगी ट्रैक पर, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 02:41 PM (IST)

जैतो(रघुनंदन पराशर): पिछले लगभग 11 महीने से लॉकडाउन के दौरान बंद पड़ी रेवाड़ी-फाजिल्का वाया जैतो 7 मार्ग से रेलवे ट्रैक पर दौड़ेगी। सूत्रों के मुताबिक ट्रेन संख्या 14729 रेवाड़ी से सुबह 4.40 बजे फाजिल्का के लिए रवाना होगी और हिसार, सिरसा, कालांवाली, बठिंडा, जैतो, कोटकपूरा, श्री मुक्तसर साहिब होते हुए फाजिल्का पहुंचेगी, जबकि 8 मार्च को ट्रेन संख्या 14730 फाजिल्का से सुबह 8.45 बजे चल कर रात 8.40 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें: यात्रियों को मिलेगी सुविधा, रेल मंत्रालय ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
वहीं, रेलवे ने रेवाड़ी-बठिंडा ट्रेन और श्री गंगानगर-अंबाला वाया बठिंडा-बरनाला ट्रेनों को 5 मार्च से चलाने का ऐलान किया है। सूत्रों के मुताबिक 5 मार्च से रेवाड़ी से बठिंडा के लिए सुबह 9.15 चलकर शाम 4.45 बजे पहुंचेगी और इस दिन ही शाम 5.10 बजे बठिंडा रवाना होगी और मध्य रात्रि 1.05 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। ट्रेनों का संचालन प्रतिदिन रखा गया है और ट्रेन चलने का समय पुराना ही निर्धारित किया गया है। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल इन पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस के रूप में चलाया जा रहा है जिससे यात्रियों को एक्सप्रेस का किराया अदा करना होगा।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here