Rimpi’s Immigration को लेकर खुला बड़ा राज, पढ़ें पूरा सच
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 11:54 AM (IST)

जालंधर : माईं हीरा गेट स्थित Rimpi’s Immigration को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब विराम लग गया है। पहले खबरें आ रही थीं कि ट्रैवल एजेंसी का लाइसेंस किसी शिकायत या अनियमितता के चलते रद्द किया गया है, लेकिन अब डीसी ऑफिस ने खुद स्पष्ट किया है कि एजेंसी ने अपना लाइसेंस स्वेच्छा से सरेंडर किया था।
डीसी ऑफिस का आधिकारिक बयान
डीसी दफ्तर की ओर से जारी पत्र के अनुसार, रिंपी इमीग्रेशन ने खुद अपनी सेवाएं बंद करने का फैसला लेते हुए लाइसेंस सरेंडर करने की अर्जी दी थी। इस पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए PCS अधिकारी अमनिंदर कौर ने लाइसेंस को रद्द किया।
कंपनी के एमडी का बयान
रविंदर पाल सिंह परुथी, जो कंपनी के एमडी हैं, उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद की इच्छा से यह फैसला लिया, क्योंकि अब वे यह व्यवसाय नहीं चला रहे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके भाई शरणजीत सिंह परुथी के पास Rimpi’s Immigration Services का वैध लाइसेंस है और काम उसी के तहत जारी है।
मीडिया रिपोर्टों पर नाराजगी
रविंदर पाल सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ मीडिया संस्थानों ने बिना तथ्यों की पुष्टि किए गलत खबरें चलाईं कि उनका लाइसेंस किसी धोखाधड़ी या शिकायत के चलते रद्द किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की भ्रामक खबरें उनकी साख को नुकसान पहुंचा रही हैं और वे जल्द ही ऐसे मीडिया हाउसेज़ के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here