पंजाब में बढ़ने लगा इस बीमारी का खतरा, लगातार सामने आ रहे मरीज
punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 04:40 PM (IST)
जालंधर : पंजाब में मौसम में बदलाव होने के कारण डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार वृद्धि हो रही है। शनिवार को डेंगू के 3 संदिग्ध रोगियों में से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और इनमें से एक रोगी होशियारपुर का रहने वाला पाया गया। जिले में अब डेंगू पॉजिटिव रोगियों की संख्या 13 पर पहुंच गई है और इनमें 10 रोगी शहरी तथा 3 ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं। जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. आदित्य पाल ने बताया कि शनिवार को डेंगू पॉजिटिव आने वाली 23 वर्षीय युवती बूटा मंडी की रहने वाली है और वह शुक्रवार को सिविल अस्पताल में बुखार के कारण दवाई लेने आई थी तथा दवाई लेकर वापस घर चली गई।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एंटी लारवा टीमों ने शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र के 2184 एवं शहरी क्षेत्र के 443 घरों में सर्वे किया और उन्हें 15 स्थान पर डेंगू ज्वर फैलाने वाले मच्छरों का लारवा मिला। इनमें 3 स्थान शहरी एवं 12 ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। उन्होंने बताया कि विभाग की एंटी लारवा टीमें अब तक जिले में 2,20,880 घरों में सर्वे कर चुकी हैं और इस दौरान उन्हें 382 स्थानों पर मच्छरों का लारवा मिला जिसे टीमों ने पूरी तरह नष्ट कर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here