दिवाली के लिए बेटी को मिलने लुधियाना से आई महिला की सड़क हादसे में मौत

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2019 - 08:48 PM (IST)

टांडा-उड़मुड़(पंडित)- आज सुबह टांडा श्री हरगोबिंदपुर मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में ट्रक की चपेट में आने के कारण एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान रविंदर कौर पत्नी दिलबाग सिंह निवासी राजेश नगर वड्डी हैबोवाल लुधियाना के रूप में हुई है। 

रविंदर कौर टांडा के गांव शहबाजपुर में दिवाली के लिए अपनी बेटी रेनू पत्नी सुखदीप सिंह को मिलने आई हुई थी। हादसा आज सुबह 9 बजे के करीब उस समय हुआ जब सहबाजपुर को जाते उक्त महिला ट्रक की चपेट में आ गई। गंभीर घायल महिला को जालंधर रैफर किया गया जहां आज दोपहर इलाज के बाद एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। 

टांडा पुलिस ने मृतका के पति दिलबाग सिंह के बयान के आधार पर ट्रक चालक जसवीर सिंह पुत्र नरंजन सिंह निवासी दरिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए अपने बयान में दिलबाग सिंह ने आरोप लगाया है कि हादसा ट्रक चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही से हुआ है। टांडा पुलिस के थानेदार अमरजीत सिंह ने मौके पर पहुंच कर ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News