दिल दहला देने वाली घटना: स्कूटी सवार पति-पत्नी के ऊपर से निकले दो ट्रक, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2021 - 01:35 PM (IST)

बटाला (बेरी): आज प्रात:काल एक तेज रफ्तार ट्रक द्वारा साइड मारने से स्कूटी सवार पति-पत्नी की मौत होने का अति दुखदायक समाचार मिला है। 

PunjabKesari

इस सबंधी थाना सदर के एस.आई सिंह ने बताया कि आज सुबह रत्न सिंह निवासी धारीवाल भोजा अपनी पत्नी जीतो के साथ प्लैजर स्कूटी नं.पी.बी.18एस.9033 पर सवार होकर अपने गांव से नागियाणा साहिब जा रहे थे। जब यह पति-पत्नी स्थानीय बटाला-अमृतसर जी.टी. रोड स्थित वी.एम.एस कालेज के निकट पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक जिसको अज्ञात व्यक्ति चला रहा था, ने उक्त पति-पत्नी की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी जिसके फलस्वरूप उक्त दम्पत्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। 

PunjabKesari

यहां यह भी बता दें कि इसी दौरान आए एक और ट्रक की ब्रेक न लगने से यह ट्रक भी उक्त दम्पत्ति के ऊपर से गुजर गया जिसके चलते उक्त मृतकों के शरीरों की बुरी तरह से पिचक निकल गई। एस.आई मनोहर सिंह ने आगे बताया कि मृतक रत्न सिंह और इसकी पत्नी जीतो के शवों को कब्जे में लेने उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सिवल अस्पताल बटाला में भेज दिया गया है और बनती आगे वाली कानूनी कार्यवाही करनी आरंभ कर दी है। घटना सम्बन्धित जानकारी मिलते ही मृतकों के पारिवारिक मैंबर भी मौके पर पहुँच गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mohit

Related News