पंजाब में दर्दनाक हादसा, मंजर देख रुकी सांसें, एक की मौ''त
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 11:59 AM (IST)

समराला (गर्ग, बंगड़) : शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे समराला थाना अंतर्गत गांव ढिलवां के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने एक्टिवा चालक को टक्कर मार दी और उसे कई मीटर तक घसीटते हुए ले गई। हादसा इतना भयानक था कि एक्टिवा सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान समराला निवासी कपिल मरवाहा (46) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक निजी बीज कंपनी में काम करने वाले समराला निवासी कपिल मरवाहा आज अपनी ड्यूटी पर खन्ना जा रहा था। जैसे ही वह गांव ढिलवां में पेट्रोल पंप पर पहुंचा तो उसने पेट्रोल डलवाने के लिए अपनी एक्टिवा पंप की तरफ मोड़ी तो खन्ना की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। इस स्कॉर्पियो गाड़ी की गति इतनी तेज थी कि वह एक्टिवा सवार कपिल मारवाह को कई मीटर तक घसीटती ले गई। जिससे कपिल मरवाहा की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को भी दुर्घटना की सूचना दी गई। मृतक के शव को स्थानीय सिविल अस्पताल लाया गया तथा पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
स्थानीय सिविल अस्पताल के डॉ. नवदीप सिंह ने बताया कि कपिल मरवाहा की अस्पताल लाए जाने से पहले ही सिर में चोट लगने से मौत हो चुकी थी। मृतक दो बच्चों का पिता था और पिछले कई वर्षों से इस कंपनी में काम कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here