आवारा पशु के कारण पंजाब में गई एक और जान! मोटरसाइकिल सवार की हुई दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 05:44 PM (IST)

तपा मंडी (गर्ग,शाम): करवा चौथ की रात बरनाला-बठिंडा मुख्य मार्ग पर स्थित एक होटल के पास मोटरसाइकिल सवार के आगे आवारा पशु आ गया, जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बठिंडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, रणजीत सिंह पुत्र जगजीत सिंह निवासी दराज़ और उसका साथी रविंदर सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी आनंदपुर बस्ती, तपा, बरनाला-बठिंडा रोड, घुड़ैली चौक स्थित एक होटल से खाना खाने के बाद मोटरसाइकिल पर घर जा रहे थे, तभी खेतों से बेसहारा पशु निकलकर उनके सामने आ गए, जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई और उसका सिर सड़क पर जा लगा।
घटना का पता चलते ही रोड सेफ्टी फोर्स थाना प्रभारी गुरबख्श सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल अमनदीप सिंह और लवप्रीत सिंह ने घायल रविंदर सिंह को सिविल अस्पताल तपा में भर्ती कराया, लेकिन दराज निवासी रणजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और मृतक रणजीत सिंह के शव को बरनाला स्थित मोर्चरी रूम में रखवाया। गंभीर रूप से घायल रविंदर सिंह को बठिंडा रेफर कर दिया गया। जांच अधिकारी गुरप्यार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक के भाई मनिंदर सिंह के बयानों पर 174 की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here