जेल जाएंगे नवजोत सिंह सिद्धू, मिली इतने साल की सजा, पढ़ें क्या है मामला
punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 02:37 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, 34 साल पुराने रोडरेज मामले में नवजोत सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने 1 साल की जेल सहित जुर्माने की सजा सुनाई है।
क्या है मामला
रोडरेज का मामला 27 दिसंबर, 1988 का है। मामले के अनुसार, नवजोत सिंह सिद्धू का पटियाला में कार से जाते समय गुरनाम सिंह नाम के एक बुजुर्ग व्यक्ति से झगड़ा हो गया था। आरोप है कि गुस्से में नवजोत सिद्धू ने गुरनाम सिंह को मुक्का मार दिया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। पटियाला पुलिस ने सिद्धू और उनके दोस्त रूपिंदर सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था।