लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले लुटेरे गिरफ्तार, बरामद हुआ ये सामान
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 04:29 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): थाना मुकंदपुर की पुलिस ने लूट खोह की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 बाइक सवार लुटेरों को चोरी के मोबाइल सहित गिरफ्तार किया है। एस.एच.ओ. सब इंस्पैक्टर महिन्दर सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. संदीप सिंह की पुलिस पार्टी ने गश्त दौरान संदिग्ध लोगों की तलाश में थाना के सामने पुलिस नाका लगाया हुआ था।
पुलिस के मुखवर विशेष ने जानकारी दी कि दविन्दर सिंह उर्फ सागर पुत्र सुखविन्दर सिंह तथा हरपाल सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी भट्टी को थाना तरसिका (अमृतसर) अपने पल्सर मोटरसाइकिल पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते हैं तथा जिन्होंने पिछले 2-3 दिनों में बंगा, गुणाचौर तथा नवांशहर के क्षेत्र में महिला के पर्स तथा मोबाइल फोन की छीना है।
आज अपने पल्सर मोटरसाइकिल जिसके आगे मडगार्ड पर छोटे अक्षरों से नंबर पी.बी. 2 डी.ए. 3771 लिखा हुआ है, छीने मोबाइलों को बेचने के बंगा-मुकंदपुर रोड से फिल्लौर की ओर जा रहे हैं। एस.एच.ओ. ने बताया कि उक्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दविन्दर सिंह उर्फ सागर तथा हरपाल सिंह को गिरफ्ताक करके उनके कब्जे से 7 मोबाइल फोन तथा छीना गया पर्स बरामद किया है।
मोटरसाइकिल की कटी नंबर प्लेट तथा पहने कपड़े बने लुटेरों की गिरफ्त का कारण
नवांशहर, गढशंकर तथा मुकुंदपुर क्षेत्र में एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे की कटी हुई नंबर प्लेट तथा हर वारदात में एक ही तरह के कपड़े पहने होने के कारण ही पुलिस की गिरफ्त में आने का कारण बने। जहां वर्णनीय है कि महालों बाईपास के नजदीक स्कूटी सवार 2 महिलाओं से 20,000 की नकदी तथा मोबाइल फोन वाला पर्स छीनने के बाद कार सवार व्यक्तियों ने उक्त लुटेरों का पीछा करते उनके भागते की मूवी बनाई थी जिसके वायरल होने के बाद लुटेरों की पहचान करना आसान हो गया।
एस.एच.ओ. ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने शुरूआती जांच में महालों बाईपास पर महिलाओं से पर्स छीनने, थांदिया मोड पर एक महिला से पर्स छीनने तथा गढ़शंकर क्षेत्र में एक महिला से पर्स छीनने की वारदात को कबूल किया है। उन्होंने बताया कि उक्त लुटेरों अधिकतर महिलाओं को ही अपनी लूट का शिकार बनाते थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों को आज अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। उन्होंने बताया कि रिमांड में जहां नकदी बरामद करने के लिए पूछताछ की जाएगी वहीं अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here