सैर कर रहे व्यक्ति को लूटने आए लुटेरों का दाव उन्हीं पर पड़ा भारी, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2023 - 04:04 PM (IST)

लुधियाना : लुटेरों का दाव उस समय उन्हीं पर उल्टा पड़ गया जब सुबह सैर कर रहे व्यक्ति को लूटने आए लुटेरों पर सैर करने आए लोग भारी पड़ गए। अचानक हुए हमले को लेकर लुटेरे अपना मोटरसाइकिल, दात व मोबाइल वहीं छोड़कर फरार हो गए। भाजपा नेता सतबीर अग्रवाल, दिनेश जैन, रोहित गुप्ता ने कहा कि सुबह साइकलिंग करते हुए वे लोग जब चंडीगढ़ रोड के साथ डबल रोड पर से गुजर रहे थे। उन्होंने देखा कि सैर कर रहे व्यक्ति को एक लुटेरा हथियार के बल पर डरा-धमकाकर लूट रहा है।

उन्होंने उसे जैसे ही ललकारा लुटेरे ने दात लहराते हुए उन्हें दूर रहने को कहा पर वे लोग डरे नहीं तभी मौका पाकर सैर कर रहे व्यक्ति ने लुटेरे को धक्का मारा जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वे उनके पास आ गया। इस बीच लुटेरे ने उसकी जेब में से करीब दो हजार की नकदी निकाल ली। लुटेरे के बाकी 2 साथी जोकि मोटरसाइकिल पर सवार थे, आगे आ गए। उनमें से एक लुटेरा रिवाल्वर निकालकर लहराते हुए उन्हें डराने लगा जान की परवाह किए बिना भाजपा नेता सतबीर अग्रवाल लुटेरों संग भिड़ गए, जबकि सैर करने आए बाकी लोग भी लुटेरों पर टूट पड़े।

मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई जिन्होंने लुटेरों का सामान कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। समाज सेवक जतिंदर गोरयन ने कहा कि लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का बिल्कुल खौफ नहीं है। पुलिस कमिश्नर साहिब को इस ओर ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि जनता का पुलिस पर विश्वास बना रहे लोग बेखौफ सुबह सैर कर सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News