लुटेरों के हौंसले बुलंद, रास्ते में रोक 8वीं के स्टूडेंट से किया ये कांड

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2024 - 03:20 PM (IST)

जालंधर : लांबड़ा में लुटेरों के हौंसले बहुत बुलंद हो गए हैं तथा पिछले 2 दिनों में लूट की दूसरी बड़ी वारदातों को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए। रविवार देर रात एक मोटरसाइकिल सवार लुटेरे ने 8वीं कक्षा के स्टूडेंट से चेन छीनी तथा जाते समय पेट में चाकू मार दिया। इस कारण स्टूडेंट की हालत नाजुक है तथा उसे एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है तथा इसकी सूचना थाना लांबड़ा की पुलिस को दी गई। जानकारी देते कमलेश यादव निवासी लांबड़ा ने बताया कि उसके बेटे अमरेश यादव की आयु 15 वर्ष है तथा वह 8वीं कक्षा का स्टूडेंट है। उन्होंने बताया कि देर शाम करीब 7.20 बजे उससे कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए 20 रुपए लिए और एक्टिवा पर सवार होकर दुकान की तरफ पर चला गया।

कमलेश ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक लेने के बाद जब वह घर की तरफ आ रहा था तो उसे लांबड़ा श्मशानघाट के समीप एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने रोक लिया तथा जबरदस्ती उससे उसका मोबाइल मांगने लगा। इस पर अमरेश यादव ने मोबाइल झाड़ियों में फैंक दिया तथा युवक उससे हाथापाई करने लग पड़ा। इसके बाद युवक ने अमरेश के गले में पहनी चांदी की चेन को लूटा तथा जाते समय उसके पेट में चाकू से वार कर दिया। इस वार के कारण अमरेश जमीन पर गिर गया तथा लुटेरा मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया।

इस वारदात की सूचना पारिवारिक सदस्यों को एक राहगीर ने दी तथा इसके बाद उसका पिता कमलेश यादव अपने साथियों सहित मौके पर पहुंचा तथा बच्चे के हालात देखकर उसे एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं ए.एस.आई. करनैल सिंह पुलिस पार्टी सहित अस्पताल पहुंचे तथा कमलेश के बयान दर्ज किए।

डेयरी मालिक तथा बेटे से लूट करने वाले लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से दूर

थाना लांबड़ा में गत दिवस रिवाल्वर दिखाकर तथा तेजधार दातर की नोक पर डेयरी मालिक तथा उसके बेटे के साथ 32500 की नकदी लूट ली थी। इस संबंध में थाना लांबड़ा की पुलिस ने अज्ञात 2 लुटेरों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया था तथा उनकी तलाश में टीम गठित कर दी थी। लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News