घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद, गुस्साए युवकों ने कर दिया ये कांड
punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2024 - 01:29 PM (IST)

लुधियाना, (अनिल ): थाना सलेम टाबरी के अधीन आते जालंधर बायपास नजदीक रॉयल सिटी में घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने से रोकने से गुस्साए युवकों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया।
मामले संबंधी जानकारी देते हुए जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया की पुलिस को रॉयल सिटी के रहने वाले सतीश कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई है कि कुछ दिन से उनके घर के बाहर कुछ लोग अपनी गाड़ी खड़ी करके चले जाते थे। इसके बाद सतीश ने कई बार उनको गाड़ी खड़ी करने से रोका परंतु शनिवार शाम को फिर उन लोगों ने उसके घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर दी।
जब सतीश ने उनको गाड़ी साइड में करने के लिए बोला तो उक्त युवक ने अपने साथियों को बुलाकर सतीश के ऊपर हमला करवा दिया। जिसमें सतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए डीएमसी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मारपीट की सारी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।