बीच रास्ते लुटेरों ने दिव्यांग को बनाया निशाना, वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 04:05 PM (IST)

होशियारपुर : जिले में लुटेरों द्वारा एक दिव्यांग युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है। लुटेरों ने एक दिव्यांग युवक को जमकर पीटा और लूटपाट की। इसके बाद लुटेरे उसका मोबाइल फोन और चांदी का कड़ा लेकर फरार हो गए। इसका वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसे देखने के बाद हर कोई इसकी कड़ी निंदा कर रहा है।
आज मीडिया ने पीड़ित के घर जाकर उससे बात की। बातचीत के दौरान पीड़ित जतिन मेहरा निवासी मोहल्ला प्रेमगढ़ ने बताया कि उसकी उम्र महज 22 साल है और वह घूम-घूमकर कपड़े बेचता है। उसने बताया कि हाल ही में वह घर लौट रहा था और इसी दौरान रास्ते में 2 लड़के उसे मिले, जिनमें से एक युवक को वह जानता था और उसने सोचा कि वे उसे बुलाने आए होंगे लेकिन जैसे ही उसे लूट का संदेह हुआ तो उसने मुकाबला करने की कोशिश की, लेकिन काफी संघर्ष के बाद भी लुटेरे ने उससे मारपीट की और उसका फोन और उसका चांदी का कड़ा लेकर भाग गए।
जतिन ने पुलिस से लुटेरों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की अपील की है और साथ ही जतिन ने ऐसे युवाओं से भी अपील की है कि अगर वे विकलांग होने के बावजूद मेहनत कर सकता हैं तो गलत रास्ते पर चल रहे युवक मेहनत क्यों नहीं करते? परिवार का कहना है कि एक लुटेरे को पुलिस ने पकड़ लिया है लेकिन पुलिस को ऐसे गलत तत्वों से सख्ती से निपटना चाहिए ताकि वे दोबारा ऐसा करने की न सोचें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here