बड़ी वारदातः नकाबपोश लुटेरों ने की किराने की दुकान में लूट, कैमरे में कैद हुई घटना
punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 12:51 PM (IST)

अमृतसर: अमृतसर के गोल्डन गेट नज़दीक दबुर्जी में एक किराने की दुकान पर रात करीब 8:50 पर 4 अज्ञात लुटेरों की तरफ से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। लुटेरे पिस्तौल के बल पर दुकान में रखी सारी नकदी लेकर मौके से फ़रार हो गए। उक्त घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई।
बता दें कि ऐसीं घटनाएं अब गुरु नगरी अमृतसर में हर रोज हो रही हैं। 1 दिन पहले ही अमृतसर के बाज़ार में केसर ढांबे के पास एक डेयरी वाले से पिस्तौल के बल पर उसके डिब्बे में पड़े सभी पैसे लेकर लुटेरे फ़रार हो गए थे। उस घटना के बाद आज फिर लूट की घटना हो गई, जिसके बाद लोगों की तरफ से कई तरह के सवाल किए जा रहे हैं।