कैमरे में कैद हुई शातिर चोरों की हरकत, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 11:08 AM (IST)

लुधियाना(विजय): हैबोवाल में स्थित टी-स्टाल एंड कंम्यूनिकेशन दुकान का शटर उखाड़ कर चोरों ने वारदात की। चोर दुकान से मोबाइल, कैश और अन्य समान चुराकर ले गए। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। घटना का पता चलने पर दुकान मालिक महिला ने थाना हैबोवाल की पुलिस को शिकायत दी है।

जानकारी देते हुए सरिता देवी ने बताया कि तूर अस्पता के बिल्कुल सामने वाली गली में उनकी दुकान है। बाहर की तरफ टी स्टाल है। जबकि अंदर मोबाइल और अन्य सामान रखा हुआ है। रविवार की रात को एक्टिवा पर चार युवक आए थे। जिसमें एक युवक ने पगड़ी बांधी हुई थी। जबकि चार क्लीन शेव थे। पहले आरोपियों ने आसपास रैकी की, फिर ऐ युवक ने शटर को उखाड़ दिया। तब एक युवक अंदर गया और सामान चुराकर बाहर आ गया। जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News