आप नेता के माता-पिता को लुटेरों ने बनाया बंधक, 7.10 की नकदी लेकर फरार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 08:29 AM (IST)

मानसाः कर्फ्यू के बीच मानसा के गांव बनावाली में आम आदमी पार्टी के नेता गुरप्रीत सिंह बनावाली के माता-पिता को बंधक बनाकर लुटेरे 7.10 लाख की नगद व स्कूटी लेकर फरार हो गए।  ।

एडवोकेट व आम आदमी पार्टी के नेता गुरप्रीत सिंह बनावाली का आवास मानसा में है,जबकि उनके माता पिता गांव बनावाली में रहते है। परिवार का टी.एस.पी.एल. पॉवर लिमिटेड के समक्ष एक तेल पंप भी है। कुछ दिनों से कोरोना वायरस को लेकर बैंक बंद होने कारण उनके तेल के पंप की रकम घर पर ही थी।


शनिवार की रात कुछ लुटेरे गुरप्रीत सिंह बनावाली के माता-पिता के आवास की दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए व नेता के माता-पिता को बंधक बनाकर उनसे सात लाख दस हजार रुपये रकम के साथ-साथ घर में खड़ी उनकी स्कूटी भी साथ ले गए। बाद में किसी न किसी तरह बुजुर्ग दंपति ने अपने आप को खोलकर मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना को लेकर मानसा की सदर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News