बैंक में जमा करवाने जा रहा था पैसे, लुटेरों ने कलैक्शन एजैंट से 16 लाख लूटे

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 09:48 AM (IST)

अमृतसर(संजीव): शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र रिंग रोड पर बाइक सवार 2 लुटेरे निरमा कंपनी के कलैक्शन एजैंट से दातर की नोक पर 16 लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। लूट का शिकार हुआ गुरमीत सिंह कंपनी के पैसे लेकर बैंक में जमा करवाने जा रहा था कि रास्ते में उसे लुटेरों ने घेरा और बैग छीन फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे डी.सी.पी. मुखविंदर सिंह, ए.डी.सी.पी. हरपाल सिंह व इंस्पैक्टर नीरज कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी।

दोपहर 12 बजे के करीब निरमा कंपनी का कर्मचारी गुरमीत सिंह कंपनी के बैग में 16 लाख रुपए लेकर जा रहा था कि शेरां वाला गेट के समीप पीछे से आए बाइक सवार 2 लुटेरों ने उसे टक्कर मार दी। जैसे ही वह सड़क पर गिरा तो उनमें से एक ने उस पर तेजधार हथियार तान दिया। उसी दौरान लुटेरे ने बैग छीना और मौके से फरार हो गए। डी.सी.पी. मुखविंदर सिंह का कहना है कि अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस वारदात के आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News