लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 सदस्य हथियारों सहित काबू

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 05:00 PM (IST)

लुधियाना (मोहिनी): तेजधार हथियारों की नोक पर राहगीरों को लूटने वाले एक गिरोह के 2 सदस्यों को थाना शिमलापुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  पकड़े गए आरोपियों की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र राजिन्द्र सिंह वासी गुरू गोबिंद सिंह नगर शिमलापुरी व तनिश कुमार पुत्र कुलदीप सिंह वासी हरिकृष्ण नगर शिमलापुरी के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों से 15 मोबाईल फोन, एक तेजधार लोहे का दात व बिना नम्बरी स्कूटरी बरामद की है।

थाना शिमलापुरी के प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि ईशर नगर पुली के पास से गिरोह के 2 सदस्यों को काबू किया है, जो राहगीरों को तेजधार हथियार दिखाकर लूटते थे। उन्होंने बताया कि ए.एस.आई. हरभोल सिंह ने सूचना के आधार पर उक्त आरोपियों को उस समय दबोच लिया जब वह अन्य किसी जगह पर लूट की योजना बना रहे थे। आरोपियों से 15 मोबाईल विभिन्न मार्का, एक स्कूटरी जो बिना नम्बर के थी जबकि एक लोहे का दात भी बरामद हुआ है। प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि उक्त आरोपियों से पूछताछ जारी है कि किन किन जगहों पर लोगों को अपनी लूट का शिकार बनाया है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि उक्त आरोपी सुनसान जगह पर रात के समय तेजधार हथियार की नोक पर लोगों से लूटपाट कर उनके मोबाईल व अन्य चीजें लूट लेते थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News