संस्कार पर गया था परिवार, घर आकर देखा तो हालात देख फटी रह गई आंखें...

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 03:29 PM (IST)

अमृतसर: अमृतसर से आए दिन लूटपाट और चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं। चोर बेखौफ होकर लोगों के घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। वहीं आज अमृतसर के प्रताप नगर इलाके में एक परिवार अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में गया तो रात 3 बजे एक चोर घर में घुस आया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

PunjabKesari

इस मौके पर पीड़ित परिवार का कहना है कि हम अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में गए थे, जब घर आए तो देखा कि हमारे कमरे का दरवाजा टूटा हुआ है और अलमारियां बिखरी पड़ी हैं। उनका कहना कि हमारा सोने की तीली कोके का काम है  और चोर सारा सामान चुराकर फरार  है गए। करीब 70 लाख रुपए की चोरी करके चोर द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। हमने इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से भी की है, पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। 

PunjabKesari

पीड़ित परिवार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में एक चोर घर में घुसता साफ दिख रहा है, जो सामान चोरी करने के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गया है। इस मौके पर पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें सूचना मिली थी कि प्रताप नगर इलाके में एक घर में चोरी हुई है। हम जांच कर रहे हैं और सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News