पंजाब में अनोखी लूट, गोलियां चला दुकान से नकदी छोड़ ये क्या उठा ले गए लुटेरे... हर तरफ हो रहे चर्चे
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 06:24 PM (IST)
फिरोजपुर : पंजाब में लूट का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां लुटेरे दुकानदार पर गोलियां चला कर भुजिया का पैकेट लूट कर ले गए। यह सारी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
यह हैरान कर देने वाला मामला फिरोजपुर के सतीएवाला का है। यहां 2 नकाबपोश लुटेरे हथियारों से लैस हो मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक दुकान पर आए। दुकान में दाखिल होते ही उन्होंने दुकानदार पर पिस्तौल तान दी। अपनी जान बचाने के लिए दुकानदार दुकान के पीछे वाले कमरे में भागा तो लुटेरों ने उस पर फायर कर दिए। इसके बाद लुटेरे दुकान से नकदी या अन्य सामान नहीं उठाते बल्कि एक भुजिया का पैकेट लेकर फरार हो जाते हैं। यह घटना काफी हैरान कर देने वाली है और चर्चा का विषय बनी हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here