पंजाब के इस शहर में लोगों का हाल बेहाल, हर रोज करना पड़ता है बड़ी मुश्किल का सामना
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 02:27 PM (IST)
गुरुहरसहाय : गुरुहरसहाय शहर में ट्रैफिक की स्थिति बेहद खराब है। सुबह-शाम भीषण जाम लग रहा है। शहरवासियों व विभिन्न बाजारों के दुकानदारों ने पुरजोर अपील करते हुए सरकार व प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की मांग की है। लोगों का कहना है कि शहर के मुख्य बाजार मुक्तसर रोड पर इस टी-प्वाइंट के कारण यहां रोजाना सुबह-शाम लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहर के मुख्य बाजार मुक्तसर रोड पर हर समय ट्रैफिक रहता है, क्योंकि इन बाजारों में दुकानदारों ने बड़ी संख्या में अपना सामान दुकानों के बाहर रखा हुआ है।
इससे ट्रैफिक की समस्या होती है। लोगों को अपने वाहनों से आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने प्रशासन से यह भी मांग की है कि बाजारों में बड़े वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। शहर के मुख्य बाजार और मुक्तसर रोड स्थित कई दुकानदारों ने ट्रैफिक प्रशासन से मांग की है कि दोनों बाजारों में स्थायी रूप से ट्रैफिक पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएं, ताकि ट्रैफिक जाम न हो और सुचारू रूप से चल सके और आम जनता को परेशानी न हो।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here