SBI सर्विस सेंटर में मच गई भगदड़, अचानक घुसे नकाबपोश ने कर दिया कांड
punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 10:46 AM (IST)

गुरदासपुर : गांव भट्टियां में देर शाम एस.बी.आई. के सर्विस सेंटर से पिस्तौल की नोक पर 3 नकाबपोश लुटेरों द्वारा डेढ़ लाख रुपए की नकदी लूटने का मामला सामने आया है। लूट की यह वारदात सी.सी.टी.वी. कैमरों में भी कैद हो गई है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सी.सी.टी.वी. फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राजेश अग्निहोत्री पुत्र मनोहर लाल निवासी गहोट भट्टियां स्टेट बैंक के पास पैसों के लेन-देन के सेवा केंद्र में काम करता है। वह अपने बेटों सहित दुकान पर मौजूद था। शाम के समय नकाबपोश 3 युवकों ने उनकी दुकान में दाखिल होकर गन पॉइंट पर राजेश और उसके बेटे पर पिस्तौल बट से हमला कर उनसे नकदी की मांग की। पलक झपकते ही वह दुकान में पड़ी डेढ़ लाख की नकदी लेकर मौके से नहर की ओर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मौके पर पुलिस पार्टी सहित पहुंचे डी.एस.पी. राजबीर सिंह ने बारीकी से लुटेरों की पहचान करने और इस घटना के लिए जरूरी तथ्य भी दुकानदार व आसपास के लोगों से प्राप्त किए हैं। मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. राजबीर सिंह ने बताया कि इन 3 युवकों की पुलिस द्वारा गंभीरता से तलाश की जा रही है। एक लाख से अधिक रकम की लूट हुई है। उन्होंने बताया कि जल्द लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here