Ludhiana में शादी वाले घर में कांड, पड़ोसी ने Share की तस्वीरें...
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 12:25 PM (IST)
लुधियाना (गणेश): शहर में दिन-दहाड़े चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला जवाहर नगर कैंप इलाके का सामने आया है, जहां कुछ दिन पहले हुई शादी वाले घर में दिन दहाड़े चोरों ने घर को ताला लगा देखकर निशाना बनाया। यह सारी घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार चोरों ने अलमारी तोड़कर नवविवाहित जोड़े के सारे गहने और शादी में जो शगुन इकट्ठे हुए थे सारे चोरी कर लिए। पीड़ित परिवार ने बताया कि परिवार के सदस्य घर से बाहर किसी काम से गए हुए थे और जब घर आकर देखा तो घर के अंदर ताले टुटे हुए थे और घर का काफी सामान चोरी हो चुका था, जिसमें नई दुल्हन के ससुराल और मायके परिवार से डाले गए सोने के गहने और शादी में इकट्ठे हुए शगुन शामिल थे।
चोरों के घर अंदर जाती कुछ तस्वीरें पड़ोसी के सी.सी.टी.वी. के कैमरे में कैद हो गई। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भी मामले की जांच की और परिवार वालों ने पुलिस से इंसाफ की मांग की है।