छत गिरने के बाद मलबे में 1 घंटा दबे रहे मासूम, मौत को मात देकर आए बाहर

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 11:26 AM (IST)

जलालाबाद (सेतिया, सुमित): शहर के साथ लगते गांव टिवाना कला में कुंदन सिंह के परिवार पर बुधवार का दिन कहर बनकर टूटा। उनके घर के कमरे की डाली हुई अस्थायी छत अचानक गिर जाने कारण कुंदन सिंह की बेटी और 4 बच्चे नीचे दब गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बच्चों को सुरक्षित मलबे से बाहर निकाला गया।
PunjabKesari
इस घटना के बाद गांव वासियों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना में शिमला रानी व हरमनप्रीत को मामूली चोटें लगी हैं, जबकि सुखप्रीत सिंह को सिर पर और गुरप्रीत सिंह व हरप्रीत को अंदरूनी चोटें लगी हैं जिन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी देते हुए कुंदन सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 1.30 बजे जब कमरे में उसकी बेटी शिमला रानी और पोते-नाती बिस्तर पर बैठे थे और जैसे ही वह कमरे में बाहर निकला तो घर के कमरे की छत अचानक गिर गई। इस घटना के बाद उसकी पत्नी और अन्य पारिवारिक सदस्यों के अलावा गांव वासी आए और उन्होंने तुरंत सभी को मलबे के नीचे से निकाल लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News