बेअदबी कांड: पूर्व विधायक हरबंस सिंह जलाल ने बदला बयान

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 04:54 PM (IST)

बठिंडा: जस्टिस रणजीत सिंह की रिपोर्ट को लेकर कई तरह के विवाद चर्चा में आ रहे हैं। पहले हिंमत सिंह जिसको मुख्य गवाह बताया जा रहा था वह अपने बयान से मुकर गया कि उसके पास से जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाए गए हैं। इसके बाद अब पूर्व विधायक हरबंस सिंह जलाल भी यह कह रहे हैं कि उन्होंने जस्टिस रणजीत सिंह को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के बेअदबी मामले पर कोई लिखित स्टेटमैंट नहीं दी है, परन्तु बाद में अपने बयानों से पलटते हुए जलाल ने कहा कि उनकी उम्र 77 साल हो गई है और याददाश्त भी काफी कमजोर है। कोई याद करा करवा दे तो याद आ जाता है। उन्होंने कहा कि पहले उनको यह याद नहीं था कि कोई लिखित बयान कलमबद्ध कराए हैं, परन्तु अब याद आया है कि कमीशन को कुछ लिख कर जरूर दिया है पर क्या लिख कर दिया है, यह अभी भी याद नहीं।

उन्होंने साफ किया कि अब इसमें कोई शक नहीं और जस्टिस रणजीत सिंह ठीक ही कह रहे हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि वह जस्टिस रणजीत सिंह को 9 अक्तूबर 2017 को मिले थे और इस मौके कुछ लिख कर दिए जाने की बात भी स्वीकार करता हूं। उन्होंने बताया कि वह दूसरी बार जरनैल सिंह हमीरगढ़ को साथ लेकर गए थे तथा जस्टिस रणजीत सिंह को मिले थे। जलाल ने कहा कि जस्टिस रणजीत सिंह की कोर्ट में दर्ज कराए बयान कमीशन की रिपोर्ट का ही हिस्सा हैं। उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि कमीशन को कुछ लिख कर नहीं दिया व यह कहा था कि उनको याद नहीं। उन्होंने कहा कि एक या दो दिनों में वह चंडीगढ़ में मीडिया को मिलेंगे। आपको बता दें कि अकाल तख्त साहब के हैड ग्रंथी गुरमुख सिंह के भाई हिंमत सिंह पहले ही अपने बयान से मुकर चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News