'माघी मेले' में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर, जारी हुआ Route Plan
punjabkesari.in Friday, Jan 13, 2023 - 01:16 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब: चालीस मुक्तों की याद में लगने वाले पवित्र माघी मेले की ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा रूट प्लान तैयार कर लिया गया है। यह जानकारी एस.एस.पी. उपिंदरजीत सिंह घुम्मण ने दी। उन्होंने बताया कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा 7 आर्जी बस स्टैंड तैयार किए गए हैं। एस.एस.पी. ने बताया कि शहर में हैवी वाहनों को आने की मनाही है। किसी भी बस को शहर में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। श्री मुक्तसर साहिब के साथ लगते जिलों की ट्रैफिक पुलिस को इस संबंधी चौकस किया गया है कि वह फिरोजपुर, कोटकपूरा, बठिंडा, जलालाबाद, गुरु हर सहाय के पास आने वाले हैवी वाहनों के लिए वैकल्पिक प्रबंध करेंगे। पुलिस द्वारा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 9 जगहों पर वाहनों के लिए पार्किंग निर्धारित की गई है।
यहां पार्क की जाएंगी बसें
1. कोटकपूरा रोड से आने वाली बसों की पार्किंगें सामने देश भगत डैंटल कॉलेज व डी.ए.वी. स्कूल कोटकपूरा रोड में होगी।
2. बठिंडा रोड से आने वाली बसों की पार्किंग सामने हरियाली पैट्रोल पम्प बठिंडा रोड पर होगी।
3. मलोट रोड से आने वाली बसों की पार्किंग राधा स्वामी डेरे के सामने मलोट रोड पर होगी।
4. अबोहर/पन्नीवाला रोड से आने वाली बसों की पार्किंग अबोहर रोड बाईपास चौक पर होगी।
5. जलालाबाद रोड से आने वाली बसों की पार्किंग नजदीक भाई महां सिंह यादगारी गेट जलालाबाद रोड पर होगी।
6. गुरुहरसहाय रोड से आने वाली बसों की पार्किंग यादगारी गेट गुरुहरसहाय रोड पर होगी।
7. फिरोजपुर रोड से आने वाली बसों की पार्किंग सामने 220 के.वी. स्टेशन नजदीक बिजली घर फिरोजपुर रोड पर होगी।
यहां पार्क किए जाएंगे श्रद्धालुओं के वाहन
1. कोटकपूरा रोड से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग दशहरा ग्राऊंड/पशु मेला नजदीक डॉ. गिल कोठी गांव चक बीड़ सरकार।
2. गांव थांदेवाला, उदेकरन, संगूधौन के साथ लगते गांवों में से आने श्रद्धालुओं की पार्किंग कार्यालय डी.सी. श्री मुक्तसर साहिब।
3. बठिंडा रोड से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग हरियाली पैट्रोल पम्प सामने डॉक्टर दिनेश का प्लाट व खाली प्लाट सामने खेतीबाड़ी कार्यालय।
4. शहर में से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग बाबा दीप सिंह हैल्थ क्लब बठिंडा रोड के पीछे।
5. मलोट रोड से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग बस स्टैंड श्री मुक्तसर साहिब।
6. अबोहर रोड, मौड़ रोड, बलगमढ़ रोड, गुरुहरसहाय रोड व जलालाबाद रोड से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग नई दाना मंडी श्री मुक्तसर साहिब।
7. शहर में से वाहनों पर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग रैड क्रॉस भवन नजदीक गुरु गोबिंद सिंह पार्क में होगी।
8. गांव बूड़ा गुज्जर, गांव चौंतरा, फिरोजपुर रोड से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग कॉलोनी बूड़ा गुज्जर रोड श्री मुक्तसर साहिब में होगी।
9. फिरोजपुर रोड से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग गवर्नमैंट कॉलेज श्री मुक्तसर साहिब व मॉडल टाऊन के नजदीक खाली प्लाट में होगी।
शहर के बाहर से जाने वाले लें यह रूट
1. मलोट रोड से कोटकपूरा, फरीदकोट, मोगा जाने के लिए नया बाइपास नजदीक राधा स्वामी डेरा से सैनिक रैस्ट हाउस से गांव संगूधौन से नया बाइपास उदेकरन होते हुए आगे जाएंगे।
2. पन्नीवाला, अबोहर रोड से कोटकपूरा, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा जाने के लिए यादगारी गेट अबोहर रोड, गांव गोनियाना नया बाइपास नजदीक राधा स्वामी डेरा से सैनिक रैस्ट हाउस से गांव संगूधौन से बाइपास उदेकरन होते हुए आगे जाएंगे।
3. जलालाबाद एवं गुरुहरसहाय रोड से मलोट, बठिंडा जाने के लिए सोहने वाला से गांव बधाई व चौरास्ता गोबिंद नगरी, अबोहर रोड नजदीक यादगारी से गांव गोनियाना, नया बाइपास नजदीक राधा स्वामी डेरा से सैनिक रैस्ट हाउस से यादगारी गेट होते हुए आगे जाएंगे।
4. कोटकपूरा रोड से बठिंडा, अबोहर, मलोट जाने के लिए चौरास्ता नजदीक स्कूल जी.टी. रोड गांव झबेलवाली से गांव थांदेवाला से गांव संगूधौन से यादगारी गेट बठिंडा रोड से गांव बरकंदी से मलोट रोड नजदीक सेतिया पेपर मिल होते हुए आगे जाएंगे।
5. कोटकपूरा रोड से फिरोजपुर, गुरुहरसहाय, जलालाबाद जाने के लिए चौरास्ता नजदीक विजय रत्न पैलेस गांव उदेकरन से सेंट सहारा फिरोजपुर रोड, बूड़ा गुज्जर से गांव लंबी ढाब (गुरुहरसहाय रोड) से गांव कबरवाला होते हुए आगे जलालाबाद को जाएंगे।
6. मलोट रोड से फिरोजपुर, गुरुहरसहाय जलालाबाद जाने के लिए नया बाइपास नजदीक राधा स्वामी डेरा मलोट रोड से सैनिक रैस्ट हाउस से यादगारी गेट गांव संगूधौन से चौरास्ता नया बाइपास उदेकरन से सेंट सहारा कॉलेज फिरोजपुर रोड बूड़ा गुज्जर से गांव लंबी ढाब (गुरुहरसहाय रोड) से गांव कबरवाला होते हुए आगे जलालाबाद को जाएंगे।
कोई भी मुश्किल आने पर पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 80543-70100, 80549-42100 (व्हाट्सअप), 112 पर संपर्क कर सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here