जालंधर में RTA के गनमैन द्वारा बस यूनियन नेता पर AK-47 तानने का आरोप
punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 07:14 PM (IST)

जालंधर (पुनीत, चोपड़ा): सैकेट्री, आर.टी.ए बरजिन्द्र सिंह ने उनके गनमैनों द्वारा ए.के.-47 तानने और अन्य सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वह ए.सी.पी ट्रैफिक व सुरक्षा कर्मियों के साथ बस स्टैंड फ्लाईओवर के नीचे रूटीन चैकिंग करने पंहुचे थे। जहां से अक्सर बिना परमिट के बसों द्वारा प्रवासियों को यू.पी व अन्य राज्यों में लेकर जाए जाने की शिकायतें मिली थी। जहां पंहुचने पर 1-2 लोग उनसे चैकिंग न करने को लेकर बहसबाजी करते हुए चैकिंग न करने को दवाब बनाने लगेे। जिस पर उनके सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोका था।
उन्होंने कहा कि मौके पर कोई विवाद नही हुआ और चंद पलों में ही सारा मामला शांत हो गया था। विभाग के तरफ से बस स्टैंड से अवैध तौर पर चलने वाली बसों के खिलाफ रूटीन की भांति चैकिंग जारी रहेगी और सरकार को चूना लगाने वाले अवैध बस संचालकों को बख्शा नही जाएगा। बरजिन्द्र सिंह ने गुरमीत औलख द्वारा पुलिस को दी शिकायत के मामले पर कहा कि उसके द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद व झूठे हैं।