इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के बाहर हंगामा, भारी संख्या में पुलिस तैनात, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Wednesday, Aug 03, 2022 - 03:03 PM (IST)

जालंधर:   जालंधर नगर निगम में हंगामा हो रहा है इस दौरान भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। कांग्रेस नेता परमजीत सिंह रायपुर द्वारा इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के बाहर भाजपा के पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ के खिलाफ धरना लगाया गया। इस दौरान कार्पोरेशन कमिश्नर के खिलाफ नारेबाजी की गई, मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं। यह प्रदर्शन कांग्रेसी नेताओं द्वारा किया जा रहा है। 

PunjabKesari

प्रदर्शनकारियों का कहना है यह धरना कूल रोड पर एक प्लाट को लेकर काफी लंबे चल रहे झगड़े को लेकर लगाया गया है। कांग्रेसी नेता आरोप लगाया कि कूल रोड पर 81 मरले जमीन जोकि उनकी सांझी जमीन है उसे सरबजीत सिंह मक्कड़ ने अपने कब्जे में ले लिया इसमें उसका ससुर प्रितपाल सिंह, विनोद शर्मा व विनोद का भाई भी शामिल हैं। प्लाट को लेकर  यह मामला 1997 से चला आ रहा है। किसी भी सरकार ने उनकी नहीं सुनी।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि वह गत दिन भी कमिश्नर से मिलने आए थे लेकिन उनसे मुलाकात नहीं की। कमिश्नर ने कहा कि जब वह फ्री होंगे तो वह फोन करके बुला लेगें, लेकिन उन्होंने फोन नहीं किया और अब कह रहे हैं कि अंदर सिर्फ 5 लोग ही बात करने के लिए जा सकते हैं। उनके साथ धक्केशाही हो रही है। प्रशासन से कई बार शिकायत करने पर भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है इसलिए मजबूर होकर धरना लगाया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News