Ludhiana में महिला Teacher की मौ+त पर बवाल, Report में होगा खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 10:40 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के जिला लुधियाना में महिला अध्यापक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर सामने आ रही है। मृतक महिला अध्यापक की पहचान ज्योति (22) के रूप में हुई है, जो शिमलापुरी के इलाका प्रीत नगर की रहने वाली है।

मोहल्लावासियों के अनुसार मृतका के 2 भाई है, जिसमें एक बड़ा भाई ड्राइवर और दूसरा नशे का आदि है। शुक्रवार रात ज्योति का उसके छोटे भाई के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, बात इतनी बढ़ गई कि उसने ज्योति का गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। उक्त घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट आने पर ही खुलासा हो सकेगा। वहीं पुलिस द्वारा जांच जारी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News