रूपनगर पुलिस ने हिमाचल से अवैध शराब की 7 भट्ठियां व 2 लाख किलोग्राम लाहन की बरामद

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 09:40 AM (IST)

रूपनगर (विजय): पंजाब की सीमा पर अवैध शराब का कारोबार तथा तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसते हुए रूपनगर पुलिस ने 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है तथा अवैध शराब की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की है। यह बरामदगी 10 घंटे लंबी चली कार्रवाई के बाद हिमाचल के जंगली इलाके के गांव माजरी तथा दाबत से की गई। इस कार्रवाई के दौरान शराब की 7 भट्ठियां तथा 2 लाख किलोग्राम लाहन बरामद की गई।एस.एस.पी. रूपनगर स्वप्न शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना की पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से यह अभियान चलाया गया था। लगभग 22 पुलिस टीमों ने इस कार्रवाई में हिस्सा लिया जिसमें प्रत्येक टीम में 7-7 पुलिस मुलाजिम शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों के पंजाब व हिमाचल प्रदेश के अन्य लोगों के साथ संपर्क पता लगाने संबंधी भी जांच जारी है।

पंजाब में 26 तथा हिमाचल प्रदेश में 38 केस इन लोगों के खिलाफ दर्ज 
रूपनगर के एस.एस.पी. स्वप्न शर्मा ने बताया कि हिमाचल के उक्त दोनों गांव, उनके आसपास के क्षेत्र शराब तथा नशा तस्करी के लिए बदनाम हैं। तस्कर घने जंगली इलाके तथा इस क्षेत्र में पहुंच की कमी का लाभ उठाते हुए हिमाचल से शराब आदि छिपाकर पंजाब में पहुंचाते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 5 वर्षों के दौरान पंजाब में 26 तथा हिमाचल में 38 केस इन क्षेत्रों के रहने वाले लोगों के विरुद्ध दर्ज किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News