हरसिमरत और सुखबीर मगरमच्छ के आंसू बहाना छोड़ें : धर्मसोत

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 12:42 PM (IST)

खन्ना(कमल): पंजाब के जंगलात मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर की तरफ से पंजाब सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सार न लिए जाने के लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सुखबीर सिंह बादल व हरसिमरत कौर बादल गप्पी हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पंजाब के लिए आफतों संबंधी कोई फंड नहीं दिया गया और केंद्र सरकार द्वारा पंजाब सरकार को आफतों के लिए 447 करोड़ का फंड दिए जाने की बयानबाजी कोरा झूठ है। 

धर्मसोत ने कहा कि एक दिन दिल्ली से पंजाब आकर बाढ़ की मार के नीचे आए कुछ इलाकों में जाकर ड्रामेबाजी करके बीबी बादल द्वारा कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा केवल एक बार हैलीकाप्टर पर दौरा किया गया है, जबकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह जिस दिन से पंजाब में बाढ़ आई उस दिन से ही लगातार बाढ़ वाले इलाकों में दौरे करके बाढ़ पीड़ितों के साथ मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा केंद्र सरकार तक पहुंच करके एक हजार करोड़ रुपया बाढ़ पीड़ितों की राहत के लिए मांगा जा रहा है।

धर्मसोत ने कहा कि अकाली दल द्वारा बाढ़ पीड़ितों का दर्द बंटवाने की जगह प्रदेश के लोगों को गुमराह करके राजनीतिक रोटियां सेंक रही हैं जबकि पंजाब सरकार द्वारा बाढ़ का आगामी प्रबंध होने के कारण ही प्रदेश में नाम मात्र नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि हरसिमरत कौर बादल और सुखबीर सिंह बादल को मगरमच्छ के आंसू बहाने की बजाए मोदी सरकार से पंजाब के लिए विशेष राहत पैकेज मांगना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News