राहुल ने कैबिनेट मंत्री धर्मसोत को सौंपी राजस्थान इलैक्शन की कमान

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 10:16 AM (IST)

चंडीगढ़ (कमल): पंजाब कांग्रेस के तेज-तर्रार व पहली कतार के चोटी के सीनियर नेता तथा कैप्टन अमरेन्द्र सिंह मंत्रिमंडल के धड़ल्लेदार कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत पर ऑल इंडिया कांग्रेस के प्रधान राहुल गांधी की तरफ से भरोसा जताते हुए उन्हें देश के प्रमुख प्रदेश राजस्थान के इलैक्शन की कमान सौंपते हुए ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है, जिससे कांग्रेसी उम्मीदवारों की जीत को यकीनी बनाया जा सके।

जिक्र योग्य है कि पार्टी हाईकमान की तरफ से साधु सिंह धर्मसोत को इससे पहले भी अलग-अलग प्रदेशों में बतौर ऑब्जर्वर नियुक्त कर उनकी सेवाओं का लाभ लिया जाता रहा है। वह एक बढिय़ा वक्ता होने के नाते वोटरों पर अ‘छा प्रभाव छोडऩे का सामथ्र्य रखते हैं। राजस्थान चुनाव मुहिम का हिस्सा बनने के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए धर्मसोत ने कहा कि वह राजस्थान के विधानसभा हलकों सादुलपुर, तारा नगर, सरदारशहर, चूरू, रतनगढ़ व सुजानगढ़ सहित दूसरे विधानसभा हलकों समेत अन्य इलाकों में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के हक में अपनी चुनावी सरगर्मियों को कें द्रित करते हुए पार्टी प्रधान राहुल गांधी व पार्टी की नीतियों का प्रचार करेंगे। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत के साथ राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News