स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भरे सैंपल

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 08:31 PM (IST)

मलोट(शांत): पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सहायक आयुक्त फूड कमलप्रीत सिंह की अगुवाई में शहर में खाने-पीने के 6 सैंपल लिए गए। वहीं पर दुकानदारों को साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए।

इस बारे में जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त फूड कमलप्रीत सिंह, डॉ.तरूण बांसल फूड सेफटी अधिकारी ने बताया की लोगों को साफ-सुथरा खाने के लिए मिले इसके लिए विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं व विभाग की ओर से पंजाब सरकार के आदेशों पर खाने पीने के सामान के सैंपल लिए गए हैं।

उन्होंने बताया की बुधवार को शहर में सब्जी, फ्रूट व पैकेट बंद मटर के 4 सैंपल और दूध के 2 सैंपल भरे गए हैं। उन्होंने बताया की इस दौरान हलवाई का कारोबार करने वाले दुकानदारों को साफ-सफाई रखने के निर्देश भी दिए गए। अधिकारियों ने बताया की इन सैंपलों को जांच के लिए आगे भेजा जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद बनती कारवाई भी की जाएगी। इस  दौरान स्वास्थ्य विभाग के तरसेम सिंह व अन्य उपस्थित थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News