लुधियाना में सैंपलिंग टीम पर जानलेवा हमला, पुलिस ने दर्ज किया केस
punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 06:28 PM (IST)

लुधियाना: लुधियाना के पखोवाल ब्लॉक के गांव के रचिन में सैंपलिंग टीम पर हमला होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार जब सैंपलिंग टीम गाँव में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने जा रही थी और सैंपल ले रही थी तो इस दौरान एक ग्रामीण ने उनपर हमला कर दिया। इस हमले में एक स्वास्थ्य कर्मचारी सूराज मोहम्मद के घायल होने की खबर मिली है।
घायल सूराज मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि जसप्रीत सिंह नाम के एक ग्रामीण ने उस पर ईंट से हमला किया है। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी अपना सैंपल देने में आनाकानी कर रहा था और इसी दौरान उसने अचानक ईंट फेंक कर हमला कर दिया। ईंट माथे पर लगने से उनके सिर पर गंभीर चोटें आई है। फिलहाल पुलिस की तरफ से उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here