संगरूर लोकसभा उपचुनाव : इस उम्मीदवार को मैदान में उतार सकती है कांग्रेस
punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 01:15 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): आम आदमी पार्टी द्वारा संगरूर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई है जिसके बाद सबकी नजरें कांग्रेस, अकाली दल, भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा पर लगी हुई हैं। भले ही कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्टल व पूर्व मंत्री विजय इंद्र सिंगला का नाम भी सुनने को मिल रहा था, लेकिन धुरी से पूर्व विधायक दलबीर गोल्डी को पहले ही दिन से मजबूर दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। अगर सिद्धू मूसेवाला के पिता को संयुक्त उम्मीदवार बनाने की कवायद परवान न चढ़ी तो गोल्डी के नाम की घोषणा करने का फैसला कांग्रेस द्वारा अंदरखाते कर लिया गया है।
भाजपा द्वारा भी की गई है सिद्धू मूसेवाला के पिता को उम्मीदवार बनाने की पेशकश
एस.एस. जोहल द्वारा सिद्धू मूसेवाला के पिता को संगरूर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के दौरान संयुक्त उम्मीदवार बना कर निर्विरोध जीत दिलाने संबंधी दिए गए सुझाव का कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग, परमजीत सरना द्वारा समर्थन किया गया है लेकिन अकाली दल, भाजपा की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई हालांकि भाजपा द्वारा पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा घर जाने के दौरान सिद्धू मूसेवाला के पिता को उम्मीदवार बनाने की पेशकश करने की सूचना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here