नशे से मर रहे युवाओं से कैप्टन सरकार को कोई सरोकार नहीं : माणूके
punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 08:28 AM (IST)
चंडीगढ़(रमनजीत): आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने हाल ही में समाज विज्ञान पर काम करने वाली संस्था के सर्वे को चिंताजनक करार दिया है। पार्टी का कहना है कि सत्ताशक्ति और पैसे के लालच में न सिर्फ अकाली-भाजपा, बल्कि कांग्रेस के नेता भी नशा बेचने के धंधे में लगे लोगों का संरक्षण कर रहे हैं जिससे साबित होता है कि हर रोज नशे से मर रहे युवाओं के साथ मौजूदा कैप्टन सरकार का कोई भी सरोकार नहीं है।
ताजा सर्वेक्षण के तथ्यों पर टिप्पणी करते हुए ‘आप’ विधायक एवं सदन में उप नेता सर्बजीत कौर माणूके ने कहा कि माफिया की पुलिस-प्रशासन के साथ मिलीभगत और सत्ताधारियों की सरपरस्ती तले नशे की गांव-शहर में बेरोक और बेखौफ होम डिलीवरी है। यही कारण है कि 15 से 20 साल के लड़के-लड़कियां भी नशे के जाल में फंसते जा रहे हैं।
सर्वे के आंकड़े बता रहे हैं कि नशे में लगे 65 प्रतिशत युवा 15 से 20 साल की उम्र में ही नशे के चंगुल में फंसे हुए हैं। 60 से 70 प्रतिशत नशेड़ी रोजगार और पारिवारिक परेशानियों के कारण नशे की दलदल में फंसते हैं। 15 से 20 प्रतिशत नशेड़ी अनपढ़ और 50 प्रतिशत की योग्यता 10वीं व 12वीं के दरमियान है। विधायक माणूके के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र ड्रग माफिया की मार तले ज्यादा है। 54 फीसदी नशेड़ी ग्रामीण इलाकों से हैं। उन्होंने कहा कि 18 से 30 साल की आयु वाले हजारों युवाओं की मौत कैप्टन और बादल सरकार के मुंह पर थप्पड़ है।