शहीद शुभकरण के अंतिम संस्कार के बाद सरवन सिंह पंढेर ने देशवासियों से की ये अपील

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2024 - 12:22 PM (IST)

पंजाब डेस्कः 21 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर शहीद हुए नौजवान किसान शुभकरण का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव बलों में किया गया। इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने शहीद किसान शुभकरण के अंतिम संस्कार के बाद देश वासियों से अंतिम अरदास को लेकर अपील की।

big action by punjab police in the case of shubhakaran s death

यह भी पढ़ेंः  अहम खबर: Train Ticket हुई सस्ती, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत

पंढेर ने कहा कि शुभकरण केंद्र सरकार की गोली से शहीद हुआ हैं , आज उसके गांव में अखंड पाठ रखा जाएगा, जो 3 मार्च को अखंड पाठ के बाद श्रद्धांजलि या अंतिम अरदास समागम किया जाएगा। उन्होंने सभी देशवासियों, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान, यू.पी. आदि इलाकों से बड़े स्तर पर माता, बहनों, नौजवानों, मजदूरों और किसानों से अंतिम अरदास के मौके पर पहुंचने की अपील की है। 

khanauri shambhu border shubhkaran singh

एक अन्य बातचीत के दौरान किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने किसानों के वीजा में कटौती और पासपोर्ट रद्द करने और इंटरनेट बंद करने के फैसले की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि यह कोई लोकतांत्रिक तरीका नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा माहौल बनाने से आंदोलन खत्म नहीं होने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News