उफान पर सतलुजःअब मंडाला-गिदड़पिंडी मेन बांध में पड़ी दरार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 08:22 AM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (सोढी):सतलुज दरिया के नजदीक स्थित गांव गिद्दड़पिंडी के पास एडवांस बांध के टूटने के बाद मंगलवार प्रातःकाल 6.40 बजे गांव मंडाला-गिद्दड़पिंडी मेन बांध में भी दरार पड़ गई। इससे लोहियां और सुल्तानपुर लोधी के 2 दर्जन गांवों में पानी आ गया है। इससे कई एकड़ फसल को नुकसान हो सकता है।

PunjabKesari

गांव मंडाला निवासी आकाश ने बताया कि लोग कल रात ही अपना जरूरी सामान बांध कर घर खाली कर गए थे क्योंकि बांध के किसी समय पर भी टूटने की खबरें मिल रही थे।  वहीं इस कारण पशुओं के लिए चारा आदि भी नहीं रहा। प्रातःकाल बांध में पड़ी दरार से गांव गिद्दड़पिंडी, मंडाला, नसीरपुर, दारेवाल, यूसफपुर, और अन्य निचले 2 दर्जन गांवों में बाढ़ की स्थिति बन सकती है। किसानों ने बताया कि वह अपने स्तर पर दरार को भरने की कोशिश कर रहे हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News